सूचना मिलने पर दुकान के संचालक रूपक केडिया भी थाना पहुंच गये और सामानों का मिलान करने में जुट गये. फिलहाल नाममात्र सामान ही जब्त हुए हैं, जबकि अधिकांश सामान विभिन्न दुकानों में कम दामों पर खपा दिये गये हैं. पुलिस सामान खरीदनेवाली दुकानों की सूची तैयार कर छापेमारी की रणनीति बना रही है. जानकारी देते हुए संचालक श्री केडिया ने बताया कि दुकान का गोदाम पचंबा थानांतर्गत बाजार समिति के पास स्थित है. उसकी दुकान में द्वारिका तिवारी लंबे समय से काम कर रहा था. विश्वासी होने के कारण उसे रात में रुकने के लिए गोदाम का एक कमरा दिया गया था. पिछले कुछ दिनों से वह रात में तरह-तरह के बहाने बनाकर घर निकल जाता था. इस दौरान सामानों के मिलान में सामानों के गायब होते जाने का पता चला. छानबीन में पता चला कि गोदाम के गार्ड के साथ मिलीभगत कर द्वारिका सामानों की हेराफेरी कर रहा है. इधर, वह दुकान से गायब भी रहने लगा, तो शंका और बढ़ गयी. बताया करीब आठ लाख से अधिक मूल्य के सामानों का पता नहीं चल पाया. मामले को लेकर पचंबा और बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी गयी.
पूछताछ में सख्ती से आरोपित ने उगले राज
इधर, सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस हरकत में आयी. थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह और एसआई विजय कुमार मंडल ने बुधवार की शाम जामबाद में द्वारिका तिवारी के घर में छापेमारी करते हुए उसे पकड़ लिया. कड़ाई से पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल ली. उसने अपने घर से चोरी के कई सामान पुलिस के हवाले कर दिया. चोरी के सामानों के साथ उसे थाना लाया गया. यहां पता चला कि उसने हैवल्स, एंकर, वीगार्ड, आरआर सहित नामी-गिरामी कंपनियों के विभिन्न एमएम के केबल, एक्सटेंशन बोर्ड, शॉर्ट फायर, झोला, टी-शर्ट सहित अन्य सामानों की चोरी की है. पूछताछ में पुलिस के समक्ष कई अन्य जानकारियां दी हैं.जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कांड दर्ज कर फिलहाल पूछताछ जारी है. कुछ सामान बरामद हुए हैं. अन्य सामानों के बेचे जाने की बात सामने आयी है. कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

