12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :धनवार थाना प्रभारी पर एक लाख रुपये मांगने का आरोप, एसपी की शिकायत

Giridih News :धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल पर नावागढ़ चट्टी के मेडिकल दुकानदार रंजीत कुमार शर्मा ने एक लाख रुपए अवैध रूप से मांगने का आरोप है. दुकानदार ने एसपी को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की है.

आवेदन में रंजीत ने कहा है कि उनका पीहू फार्मा मेडिकल स्टोर नावागढ़ चट्टी में है. छह दिसंबर को उपेंद्र साव नामक व्यक्ति को उनके यहां इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन उन्होंने इलाज ना कर चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी. इसके बाद उपेंद्र पलौंजिया में इलाज कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. रंजीत का आरोप है कि किसी के बहकावे में आकर थाना प्रभारी ने उन पर गलत इलाज कर उपेंद्र साव की मौत का कारण बनने का झूठा आरोप लगा दिया. मृतक के परिजनों ने स्वयं पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार करते हुए कहा कि मौत बीमारी से हुई है. फिर भी थाना प्रभारी मामले को जबरन दबाव में लाकर केस बनाने की धमकी दे रहे थे. पीड़ित का दावा है कि थाना प्रभारी ने मामले को मैनेज करने के नाम पर उनसे एक लाख रुपए की मांग की.

एएसआइ पर अभद्र व्यवहार का आरोप

पैसे देने से इंकार करने पर रात में गश्ती दल के सअनि नवल शर्मा उनके घर पहुंचे और उनकी अनुपस्थिति में परिवार के साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार किया. इससे पूरा परिवार भयभीत है. रंजीत ने एसपी से थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल और सअनि नवल शर्मा के खिलाफ कठोर एवं निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन पर स्थानीय मुखिया भुनेश्वर साव, पंचायत समिति नीतू देवी, वार्ड सदस्य समेत काफी संख्या में लोगों के हस्ताक्षर हैं.

आरोप बेबुनियाद : थाना प्रभारी

इस बाबत धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने कहा कि उनपर लगाये गए सभी आरोप बेबुनियाद है. मृतक के परिवार ने उक्त मेडिकल दुकान संचालक के पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि दुकानदार ने इंजेक्शन दिया था, जिससे उसके परिजन की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel