साथ ही खेल एवं पर्यटन विभाग के तहत प्राप्त आवंटन एवं व्यय आदि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. विभागों को आपसी समन्वय के साथ सभी कार्यों को ससमय पूरा करने के निर्देश दिये. साथ ही पर्यटन स्थलों पर विकास कार्यों, सफाई, सौंदर्यीकरण को समय पर पूरा करने, खेल सामग्री वितरण, फुटबॉल स्टेडियमों के निर्माण और स्थानीय खेल सुविधाओं (पे-एंड-प्ले मोड) को बेहतर बनाने के निर्देश दिये.
बुनियादी संरचनाओं का तेजी से करें विकास
डीसी ने जिले में पर्यटन स्थलों के विकास की दिशा में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए चिह्नित स्थलों पर बुनियादी संरचनाओं का विकास तेजी से करने का निर्देश दिया. इसके अलावा युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने हेतु पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं नियमित रूप से आयोजित करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

