Giridih News: देवरी प्रखंड के भेलवघाटी थाना क्षेत्र के झगरुडीह गांव के 65 वर्षीय मजदूर जसरली अंसारी उर्फ चरकु मियां की गुजरात के सूरत में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. वह कई वर्षों से सूरत के एक क्रशर प्लांट में मजदूरी कर रहा था. सोमवार की दोपहर बाद उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ. साथी मजदूर उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.. जसरली अंसारी झगरुडीह गांव के मोकामी दरगाह के मुजाबीर भी थे. उनकी मौत से गांव में मातम पसरा है.
छह वर्षों से फरार आरोपी बेंगाबाद से गिरफ्तार
जमुआ थाना कांड संख्या के नामजद अभियुक्त महेंद्र पंडित को जमुआ के सअनि वेद प्रकाश पांडेय ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. इस बाबत जमुआ पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध ठगी व रंगदारी मांगने का आरोप था. कहा कि बेंगाबाद प्रखंड के कदमाटोल स्थित उसके घर वे लोग पहुंचे. पुलिस को देखकर महेंद्र भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

