Giridih News: बेंगाबाद पंचायत के करमाटांड़ गांव में मंगलवार की सुबह विवाहिता का फांसी से झुलता शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि करमाटांड़ गांव निवासी मुन्ना यादव की शादी आठ साल पूर्व भंडारीडीह पंचायत के बाघरा निवासी सोनी कुमारी के साथ हुई थी. दोनों को एक पुत्र हुआ था. मृतका के पति का कहना है कि सोमवार की रात उसकी पत्नी उसके साथ ही कमरे में सोयी थी. सुबह सोकर उठा तो देखा कि पत्नी सोनी कुमारी रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर झूल रही थी. इसके बाद हो-हल्ला किया. हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे. जानकारी मिलने पर महिला के मायके से परिजन कमराटांड़ गांव पहुचे. सूचना पर पहुंची बेंगाबाद थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारा. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ससुरालवाले फरार हैं. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. चिकित्सा टीम से विशेष जांच का अनुरोध किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है