मसीही समुदाय के लोग गिरजाघरों समेत अपने घरों में चमकीला तारा, चरनी व क्रिसमस ट्री लगाकर प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशियां मनाने की तैयारी में हैं. क्रिसमस को ले शहर के पचंबा, बरगंडा, स्टेशन रोड, कोलडीहा, अलकापुरी, शीतलपुर समेत गांडेय के महेशमुंडा, खोरीमहुआ, तिलैबनी, अलयटांड़, ताराटांड़, जमुआ के टीकामगहा समेत देवरी, तिसरी, बेंगाबाद क्षेत्र में स्थित गिरजाघरों व आसपास के ईसाई बहुल गांवों में क्रिसमस को ले उत्साह है. बाजार में भी भारी चहल-पहल दिख रही है. मसीही समुदाय के लोग नये कपड़े, सांता क्लॉज का ड्रेस, कृत्रिम चरनी, क्रिसमस ट्री व अन्य सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, क्रिसमस कैरोल्स व अन्य कार्यक्रम की भी तैयारी अंतिम चरण में है.
देवरी में क्रिसमस की तैयारी शुरू
देवरी प्रखंड में क्रिसमस की तैयारी शुरू हो गयी है. संत जॉसेफ चर्च बेलाटांड़, संत तेरेसा चर्च गरही, संत थॉमस चर्च दुलाभिठा व अमझर में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव व क्रिसमस पर्व को लेकर रविवार को विशेष प्रार्थना सभा हुई. मौके पर फादर विंसेंट मुर्मू, सकारिया टुडू व जॉन हेंब्रम सहित ग्रामीण रोड्रिग्स सोरेन, लुकस मरांडी, स्टीफन हेंब्रम, जैकब हांसदा, जॉन बेसरा, बरनवास हेंब्रम, जॉन टुडू, आंद्रियास टुडू, सिस्टर सुषमा, एलिजाबेथ, रोस, मेरी,अलफोंसा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

