धनवार प्रखंड अंतर्गत पड़रिया पंचायत में स्थानीय मुखिया ने क्षेत्र में बाहर से आये लोगों का मेडिकल जांच करायी. मुखिया कांग्रेस यादव ने पंचायत क्षेत्र के खेशनाल, तेलोडीह, गोसाईंबीघा, महेशमरवा, रतबाद, हरलाटांड़, पड़रिया आदि गांवों के कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि शहरों से आये 60 लोगों का शुक्रवार को पंचायत भवन में रेफ़रल अस्तपाल से चिकित्सक बुलाकर सबकी मेडिकल जांच करायी.
इसके बाद सभी के नाम, मोबाइल नंबर, आधार संख्या को लेकर होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गयी. मेडिकल टीम में डोरंडा सीएचओ डाॅ अर्पिता कुमारी, डाॅ विजय साव सहित स्थानीय एएनम विद्या सिंह उपस्थित थीं. मुखिया के अनुसार जांच किये गए किसी भी व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले. फिर भी सबों को होम क्वारंटाइन में रहने की बात कही गयी है.