मृतक के चचेरे भाई राजकुमार यादव ने बताया कि उमेश मुंबई में रहकर भाड़े की टैक्सी चलाता था. शनिवार शाम को टैक्सी चलाकर वह अपने रूम आया. इसी बीच उसे चक्कर आया और गिर पड़ा. साथ में रह रहे ग्रामीण इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गये. जांच के बाद चिकित्सक ने जउसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद मृतक के शव को प्लेन से पटना और फिर पटना से एंबुलेंस ले रविवार की देर रात गांव लाया गया है. कहा कि मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन छोटे-छोटे पुत्र को छोड़ गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सूचना पर पहुंचे विधायक
घटना की सूचना पर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो मृतक के घर पहुंचकर परिजन को सांत्वना दी. साथ ही श्रम विभाग से मिलने वाली मुआवजा राशि समेत अन्य सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, भाजपा नेता लक्ष्मण दास, मुखिया सुनील वर्मा व दिलीप दास, प्रेमचंद कुशवाहा, पंसस पंकज यादव, सुभाष वर्मा, बीरेंद्र यादव, मनोज चंद्रवंशी, कार्तिक यादव, राजकुमार यादव, राजदेव यादव, पप्पू यादव, खुबलाल यादव, अशोक साव, रामा साव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

