23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सरिया में खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन साइकिलिंग लीग प्रतियोगिता

Giridih News :झारखंड व जिला साइकलिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सरिया नया अनुमंडल भवन परिसर के समीप खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन साइकलिंग लीग का आयोजन किया गया. इसमें 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

उद्घाटन मुख्य अतिथि सरिया के प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक (कोडरमा) नीतीश कुमार निशांत, बिरनी के बीडीओ डॉ राजेश कुमार सिंह, सबलपुर की मुखिया संगीता देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया.

आयोजन सरिया के लिए गौरव की बात

नीतीश कुमार निशांत ने खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना एक गौरव की बात है. यह कार्यक्रम विशेष कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के थीम पर रखकर आयोजित की गयी. यह खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा. आने वाले दिनों में राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अवसर प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी साइकिलिंग के प्रति लगाव है. प्रोत्साहन मिले, तो गांव की प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेगी. डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम सरिया के लिए नारी सशक्तीकरण के लिए मिसाल है. सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजय सिन्हा मेमोरियल अवार्ड भी दिया गया. प्रतियोगिता में बिरनी बीडीओ फणीश्वर रजवार, तकनीकी पदाधिकारी राजकुमार भट्ट, ऑफिशियल राजकुमार, कोडरमा के अरुण ओझा, विद्या सिन्हा, श्वेता बाला, डॉ अरुण कुमार, राजकुमार वर्मा, अशोक कुमार सिंह, प्रभाशीष कुंडू, अजीत सिन्हा, किरण सिन्हा, रंजीत मंडल, सुरेश भारती, रामेश्वर शर्मा, अनिल शर्मा, संजय कुशवाहा, राजेंद्र कुशवाहा, रोहित रंजन, दयानिधि सिंह, विनोद मंडल समेत अन्य थे. सफल आयोजन में प्रशासन ने मजिस्ट्रेट के रूप में अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी तथा पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया था.

प्रतियोगिता का परिणाम

जूनियर बालिका वर्ग एक किमी में रोशनी कुमारी, मानसी सिंह व छाया कुमारी, विमेंस एलिट में प्रियंका कुमारी, गुड़िया कुमारी व प्रियांशु कुमारी, महिला वर्ग दो किमी में पूजा पाल, ज्योति सिन्हा, सुप्रिया सिन्हा व कृति सिन्हा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. जूनियर रेसिंग में वर्षा कुमारी तथा सीनियर लक्ष्मी कुमारी विजेता रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel