घायल महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी शोभा देवी के रूप में हुई है. घटना में उनका पैर टूट गया है. फिलहाल उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
बाइक के बेकाबू होने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार शोभा देवी किसी काम से धनबाद गई थीयी. वहां से लौटने के बाद वे बस से गिरिडीह पहुंचीं और आंबेडकर चौक पर उतरकर घर जाने के लिए एक टोटो में सवार हुईं. इसी दौरान टोटो चालक नशे की हालत में था, उन्हें गलत रास्ते से हुट्टी बाजार की ओर ले गया. इसके बाद संकट मोचन मंदिर के पास मोड़ पर चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, फलत: टोटो पलट गया. पलटने के बाद शोभा देवी सड़क पर गिर गयीं और उनके पैर में गंभीर चोट आयीं. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी
गावां प्रखंड स्थित ढाब पिहरा पथ पर कर्मा घाटी के पास बाइक व बेलेरो की टक्कर में पिहरा का युवक प्रिंस गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका एक पैर चोटिल हो गया है. जानकारी के अनुसार प्रिंस कोडरमा से पिहरा की ओर आ रहा था, जबकि विपरीत दिशा से जा रहे बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी थी. घटना के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. घटना के बाद गावां थाना पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया, जबकि घायल युवक का इलाज झुमरी तिलैया के एक क्लिनिक में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

