अभियान की अगुवाई सीओ संतोष कुमार और थाना प्रभारी आलोक सिंह कर रहे थे. दूसरे दिन विवेकानंद मोड़ तथा ठाकुरबाड़ी के बीच अशोक साव के दो मंजिला मकान को तोड़ा गया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस के जवान उपस्थित थे. बता दें कि रेलवे फाटक के पास प्रतिदिन लगने वाले जाम से निपटने के लिए रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करवा रही है. इधर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा उक्त निर्माण कार्य हेतु चिह्नित की गयी जमीन का मुआवजा देने के बाद भी कई भूस्वामी जमीन को खाली नहीं कर रहे हैं. इससे निर्माण में बाधा पहुंच रहा है. निर्बाध रूप से निर्माण कार्य जारी रखने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

