लूप लाइन के किनारे अस्थाई रूप से झोपड़ी लगाकर गुजर-बसर करने वाले रहे परेशान
बेंगाबाद चौक में शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. इस दौरान लूप लाइन में किये गये अवैध कब्जा को ध्वस्त किया गया. सडक की जमीन को अतिक्रमण कर बनाये गये घर और अस्थाई झोपडियों को तोड़ दिया गया. बेंगाबाद चौक में भी कई दुकानों को तोड़ा गया. वहीं लूप लाइन के किनारे अस्थाई रूप से झोपड़ी लगाकर गुजर बसर करने वाले भी परेशान रहे. बेंगाबाद में शनिवार को साप्ताहिक हाट होने के बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई होता देख भयभीत दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं खोलीं. बेंगाबाद में जेसीबी से अतिक्रमण हटाने के बाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी कर्मियों व पुलिस जवानों के साथ छोटकी खरगडीहा चौक में अतिक्रमण हटाने पहुंचीं. दल बल के साथ अधिकारी पूर्व में किये गये मापी व नोटिस के आधार पर अतिक्रमण हटवाने में जुट गये. दो चार दुकानों के अतिक्रमित भाग को तोड़ने के बाद सीओ मुख्यालय के लिए निकल गयीं. इधर, सीओ के निकलते ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बंद हो गयी. कार्रवाई रुकने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली. इसके बाद वे अपने स्तर से अतिक्रमण कर बनाये गये निर्माण कार्य को तोड़ने में जुट गये.प्रशासनिक कार्रवाई पर उठ रहा सवाल
इधर बेंगाबाद चौक में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर प्रशासन के उपर सवाल उठ रहे हैं. कई दुकानदारों ने एक दिन पूर्व नोटिस मिलने की बात कही. बताया कि शुक्रवार की शाम को नोटिस मौखिक रूप से दिया गया और शनिवार को जेसीबी लेकर प्रशासन तोड़-फोड़ करने पहुंच गया. लोगों ने इसे सोची समझी राजनीतिक साजिश के तहत कार्रवाई करार दी है. जबकि कई दुकानदारोंने बताया पूर्व के राजस्व कर्मचारी पर बदले की भावना से कुछ दुकानदारों को टारगेट कर नुकसान पहुंचाने का काम किया है जबकि कुछ दुकानदारों को छुआ तक नहीं. कहा कि मापी के अनुसार कार्रवाई नहीं की गयी है. मौके पर एसआई रंधीर सिंह, अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र यादव, राजस्व कर्मचारी अशोक दास, विजय मुर्मू सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
बेंगाबाद में अतिक्रमण के नाम पर पर्याप्त मौका दिए बिना गरीब फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ना गलत : फाब्ला
फाब्ला कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बेंगाबाद बाजार का दौरा कर वहां दो दिनों से चल रही अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई का जायजा लिया. इस दौरान कई गरीब फुटपाथी दुकानदारों को बिना पर्याप्त मौका दिए उजाड़कर उनकी जीविका को नष्ट करने, कथित रूप से कई दुकानदारों पर बिना नोटिस कार्रवाई करने, एकाध के ऊपर नोटिस पर अमल के बावजूद कार्रवाई कर देने तो एक की रैयती जमीन पर भी अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करने के मामले सामने आये. पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा अतिक्रमण हटना चाहिए लेकिन प्रशासन को मानवीय संवेदनाओं का भी पालन करते हुए पूरी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए. कहा कि बिना नोटिस या रैयती जमीन पर निर्माण अगर तोड़ा गया है, तो उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए. मौके पर पार्टी नेता राजेंद्र मंडल, शिवनंदन यादव, शंभू तुरी सहित स्थानीय प्रवीण राम, छोटू राम, रंजीत राम, सुजीत कुमार बरबिगहिया, अरुण गुप्ता, सुजीत कुमार, सुमन कुमार, लक्ष्मी राम, सुमन गुप्ता, उज्ज्वल राम, वकील राम, राहुल गुप्ता, भुनेश्वर मंडल सहित अन्य साथ थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

