इसकी शुरुआत 17 मई को हुई थी, जो 24 मई तक चला. इसका उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने किया. इसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया. कैंप में ताइक्वांडो, शतरंज, टेबल टेनिस, क्रिकेट, बैडमिंटन, स्केटिंग और लॉन टेनिस आदि खेलों का आयोजन किया गया. समर कैंप के समापन के दिन विद्यालय में संबंधित खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इसमें सफल छात्रों को ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा. प्राचार्य ने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश देते हुए सफल प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के कैंप छात्रों में अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित करते हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है