खास बात यह है कि जयंत ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है. जयंत ने अपनी स्कूली शिक्षा गिरिडीह के बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरी की. वे बचपन से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देखते थे और उसी लक्ष्य के साथ उन्होंने जेपीएससी की तैयारी शुरू की. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी तैयारी रांची स्थित चाणक्य आईएएस अकादमी से की, जहां से उन्हें सही मार्गदर्शन मिला. अपनी सफलता के लिए जयंत ने अपने माता-पिता, भाई और पूरे परिवार को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि परिवार का विश्वास और सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा. जयंत के पिता मुकेश कुमार सिन्हा एक व्यवसायी हैं, जबकि मां पिंकी सिन्हा एक गृहिणी हैं. उनके बड़े भाई आनंद कुमार सिंह कोलकाता में बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

