14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित

Giridih News :डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के प्रागंण में बुधवार को प्रातः कालीन सभा में स्कूली बच्चों के लिे विशेष रहा. झारखंड सरकार के तत्वाधान में गिरिडीह जिला प्रशासन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खरगडीहा आगमन के शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित भाषण, चित्रकला, रंगोली व निबंध प्रतियोगिता में विद्यालयों के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इसमें विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया.

निबंध प्रतियोगिता में सृष्टि सेनगुप्ता, रंगोली में ऋतिका राज ने प्रथम, भाषण में माही महक प्रथम व प्राची कुमारी द्वितीय तथा चित्रकला में मेघा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्राचार्य ने बच्चों के अलावा शिक्षक विश्वनाथ घोषाल व सुभाष तिवारी को पुरस्कृत किया. विश्वनाथ घोषाल ने अपने प्रभात प्रकाशन, भारत सरकार द्वारा आयोजित कविता लेखन में के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. सुभाष तिवारी को गार्गी मंजू सम्मान, टेंडर हार्ट विद्यालय रांची के द्वारा देश के 200 विशिष्ट शिक्षकों को केंद्रीय मंत्री संजय सेठ व प्रसिद्ध कवि व अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने सम्मानित किया. प्राचार्य श्री गोयल ने कहा कि प्रातः कालीन सभा हम सभी के लिए विशेष है, क्योंकि यह बच्चों के साथ-साथ हम शिक्षकों को भी प्रोत्साहित करने वाला है. सभी पुरस्कृत बच्चे व शिक्षक ने विद्यालय को विशेष ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है.

नशा मुक्ति अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक

स्कूल में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा के नुक्कड़ नाटक वरिष्ठ शिक्षक विजय कुमार पाठक के निर्देशन में किया. बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा नहीं करने का संदेश दिया. बच्चों ने दिखाया गया कि कैसे नशा कर दुष्प्रभाव मानव जीवन को कष्टकारी बनाते हुए धीरे धीरे समाप्त कर रहा है. इमें सारा खान, चाहत सिंह, श्रुति कुमारी, स्वाति कुमारी, समृद्धि सिन्हा, रागनी विश्वकर्मा, अर्पित सिन्हा, जानवी भदानी, शासी कुमारी, रेखा कुमारी आदि ने अभियन किया. प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने कहा कि नशा नाश का कारण होता है. इसलिए इससे जितनी दूरी हो सके बना कर रहना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel