विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने बताया कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारत सरकार के आयुष विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास और सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया. खेल शिक्षक दयानंद कुमार के निर्देशन में योगाभ्यास किया गया. विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार देव ने बताया कि भारत सरकार ने योग दिवस का अंतरराष्ट्रीयकरण कर विश्व को एक अनमोल उपहार दिया है. देव ने बताया कि पूरे योगाभ्यास कार्यक्रम की तस्वीर और वीडियो दिए गये लिंक में अपलोड किया जाना है. कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षिका संगीता जैन, डाॅ श्याम कुमार सिंह, रजत जैन, रुपलाल प्रसाद मंडल, सुब्रत कुमार सामंत, दयानन्द कुमार, डा. विवेक जैन, संजीव कुमार जैन, एतवारी महतो, रविंद्र कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

