18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: 1986 बैच के छात्रों ने लगाया दिव्यांग चिकित्सा शिविर

Giridih News: पूर्व प्रधानाध्यापक कमलदेव सिंह ने कहा कि छात्रों के द्वारा जो शिविर लगाया गया है, वह काबिले तारीफ है. लंबे समय से हर बार 1986 बैच के छात्रों के द्वारा शिविर लगाया जा रहा है. पूर्व छात्र शंकर दयाल ने बताया कि यह शिविर आगामी तीन दिनों तक चलेगा जिसमें शिविर के समापन के अंतिम दिन दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग भी वितरण किया जायेगा.

बगोदर प्रखंड के हरिहर धाम विवाह भवन में हाइ स्कूल बगोदर के 1986 बैच के पूर्व छात्रों द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन हाई स्कूल के सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाध्यापक सह बीएड कॉलेज के सचिव कमलदेव सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक पूरन महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान 1986 बैच के छात्रों ने बुके देकर शिक्षकों को सम्मानित किया. पूर्व प्रधानाध्यापक कमलदेव सिंह ने कहा कि छात्रों के द्वारा जो शिविर लगाया गया है, वह काबिले तारीफ है. लंबे समय से हर बार 1986 बैच के छात्रों के द्वारा शिविर लगाया जा रहा है. पूर्व छात्र शंकर दयाल ने बताया कि यह शिविर आगामी तीन दिनों तक चलेगा जिसमें शिविर के समापन के अंतिम दिन दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग भी वितरण किया जायेगा. इस दौरान पंचतत्व चिकित्सा, रक्त जांच, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण और दो दिनों तक स्वास्थ्य जांच भी विभिन्न चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है. मौके पर छात्रों में संजय सिंह, संजय कुमार, अरुण कुमार, शम्भू मिश्रा, राकेश कुमार, शंकर दयाल, शंकर लाल, मिनु, मुन्ना कुमार, खालिद अंसारी, विजय कुमार, महेंद्र प्रसाद, मुनि लाल प्रसाद, सुरेश कुमारी, भुवनेश्वरी कुमारी आदि मौजूद थे. इस दौरान दिव्यांगों के लिए भोजनादि की भी व्यवस्था की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel