झारखंड बिहार की सीमा पर स्थित चिहरा थाना क्षेत्र के रखाटोला मैदान में नक्सल से संबंधित पर्चा फेंककर काला झंडा फहराये जाने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दिया है. इस मामले में पुलिस के द्वारा झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाके के नक्सल विचारधारा से ग्रसित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक चिहरा थाना क्षेत्र के मधुपुर, बोंगी, बिल्ली, गादी व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगशिमर के एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. हिरासत के बाद इन लोगों से सघन पूछताछ की गयी. पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर चिहरा थाना क्षेत्र के मधुपुर के उल्फत अंसारी के घर में छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि पुलिस घटना के उद्भेदन के करीब पहुंच चुकी है. इस मामले में हिरासत ने लिये लोगों में से कई लोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किये जाने की चर्चा है.
देवरी में दुकानों की हुई जांच
इधर, काला झंडा फहराने के लिए कपड़ा कहां खरीदा गया इसकी जानकारी हासिल करने व अन्य लोगो की गतिविधियों की जांच को लेकर चिहरा के थानाध्यक्ष कुंज बिहारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम हिरासत में लिए गये एक संदिग्ध को लेकर देवरी पहुंची. पुलिस ने देवरी थाना मोड़ के कई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गयी. साथ ही कपड़ा दुकानदारों से पूछताछ की गयी. हालांकि, पुलिस पदाधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. इधर, इस मामले में हिरासत में लिये गये लोगों के परिजन भी दिन भर चिहरा थाना के समीप जमे रहे. मालूम हो कि मंगलवार को रखा टोला खेल मैदान पर काला झंडा लगा हुआ पाया गया था. साथ ही नक्सल से संबंधित पर्चा छोड़कर बिहार के मंत्री तथा झामुमो के नेता का भी जिक्र किया था. कई पंचायत प्रतिनिधि व अन्य को धमकी दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

