9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जयंती पर याद किये गये दिशोम गुरु शिबू सोरेन

Giridih News :झारखंड के महानायक झामुमो के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 83वीं जयंती पर रविवार को जिले में जगह-जगह कार्यक्रम हुआ. लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. झामुमो के जिला कार्यालय में गरीबों के बीच कंबल और भोजन का वितरण किया गया.

लोगों ने गुरुजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. समारोह में जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन आजीवन अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे. गुरुजी के पिताजी भी महाजनों के खिलाफ लडे़े और शहीद हुए. झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि गुरुजी ने जल, जंगल व जमीन और आदिवासी अस्मिता की लड़ाई में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया. गुरुजी केवल झारखंड के निर्माता ही नहीं बल्कि शोषित व पीड़ित समाज की आवाज भी थे. वे झारखंडी अस्मिता के प्रतिक थे. उन्होंने महाजनी प्रथा और सूदखोरी के खिलाफ लड़ाई लड़ी और गरीबों को महाजनी प्रथा से मुक्ति दिलाई.

शिक्षा पर था जोर

पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि गुरुजी के बताये मार्ग और आदर्शों पर हम सबों को चलना है. जिला सचिव महालाल सोरेन ने कहा कि गुरुजी का शिक्षा पर बहुत जोर था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसको आगे बढ़ाया. हर जिला में सीएम एक्सीलेंस स्कूल खोला जा रहा है और गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. प्रणव वर्मा ने कहा कि शिबू सोरेन अलग राज्य की लड़ाई के महानायक थे. जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू और जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने भारत सरकार से दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की. अविलंब दिशोम गुरु को भारत रत्न मिलना चाहिए.

ये थे उपस्थित

समारोह में दिलीप मंडल, नुनूराम किस्कू, रॉकी सिंह, प्रमिला मेहरा, फरदीन अहमद, राकेश सिंह, सुमित कुमार, मोनू सिंह, अभय सिंह, नूर अहमद, रामजी यादव, राकेश रंजन, मेहताब मिर्जा, हरिमोहन कंधवे, जाकिर हुसैन, सईद अख्तर, चांदमल मुर्मू, शब्बीर अंसारी, मजीद अंसारी, बहादुर कुशवाहा, बिरजू मरांडी, चिन्ना खान, प्रधान मुर्मू, दिलीप मुर्मू, कासिम अंसारी, मुस्लिम अंसारी, भैरव वर्मा, हसनैन अली, संजय वर्मा, पवन सिंह, संजय कंधवे, आनंद मिश्रा, ज्योति सोरेन, प्रियंका कुमारी, अनामिका मुर्मू, अंजलि किस्कू, चांदमुनी किस्कू, पानमुनी किस्कू, माला देवी, शांति मुर्मू आदि उपस्थित थे.

देवरी में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती पर उन्हें याद किया गया. देवरी में थाना मोड़ स्थित झामुमो कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर दिशोम गुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन गरीब, शोषित, पीड़ित व वंचित समाज के मसीहा थे. गुरुजी आज हमलोगों के बीच नही हैं, इसलिए उनकी कमी खल रही है. वर्ष 1972 में झामुमो का गठन करने के बाद अलग राज्य के लिए लगातार उन्हाेंने आंदोलन किया. इसके बाद वर्ष 2000 में झारखंड अलग राज्य बना. वर्तमान में उनके पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को समृद्ध व विकसित राज्य बनाने में लगे हुए हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मोजाहिद अंसारी व संचालन प्रखंड सचिव रघु मरांडी ने किया. मौके पर जिप सदस्य बिमल कुमार सिंह, भीखन मंडल, कांग्रेस के अनिल चौधरी, मनोज राय, किशोर राय, झामुमो के पौलुष हांसदा, अनिल चौधरी, किशोर वर्मा, जागेश्वर यादव, राजकुमार राम, सब्दर अली, मंजूर आलम, अशोक वर्मा, ब्यास राय, बमभोला सिंह, गेबेरियल मरांडी, सुबोध सिंह, बलदेव यादव, जयकिशोर ठाकुर, अहमद अंसारी, बलदेव यादव, शोभन हाजरा, जीतन हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डुमरी में झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

झामुमो डुमरी प्रखंड कमेटी ने रविवार को जामतारा पंचायत के करिहारी स्थित जमुनिया नदी तट पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन व पूर्व सांसद सुनील कुमार महतो की जयंती मनायी. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बेबी देवी थीं. शुरुआत दिशोम गुरु व सुनील महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर व श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई. मुख्य अतिथि बेबी देवी ने अपने कहा कि दिशोम गुरु ने झारखंड आंदोलन को नयी दिशा दी और आदिवासी-मूलवासी समाज को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया. वहीं, सुनील महतो ने झारखंड और झामुमो की विचारधारा को मजबूत करने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी. उन्होंने युवाओं से इन नेताओं के विचारों से प्रेरणा लेकर संगठन और समाज को मजबूत करने की अपील की. बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, कारी बरकत अली, भोला सिंह, राजकुमार पांडेय, डेगलाल महतो सहित अन्य ने भी संबोधित किया. कहा कि झामुमो का इतिहास संघर्षों से भरा रहा है और पार्टी आज भी आदिवासी, मूलवासी, किसानों, मजदूरों व वंचित वर्गों की आवाज मजबूती से उठा रही है. इस दौरान झारखंड अलग राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लगभग दो सौ आंदोलनकारियों को मुख्य अतिथि ने अंग वस्त्र और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. उपस्थित लोग वनभोज में भी शामिल हुए. मौके पर अजीत कुमार, मिथलेश महतो, जगदीश महतो, अनिल रजक, खीरोधर यादव, रविंद्र कुमार, पंकज महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel