Giridih News: भाकपा माले के बिरनी प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को मोदी विवाह भवन में की गयी. बैठक में पार्टी के पूर्व कार्यकर्ता दिवंगत रामा सिंह के साथ सीआइएसएफ जवान संजय कुमार मुर्मू और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर एक मिनट का मौन रखा. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में गिरिडीह जिले से सहयोग करने, 23 सितंबर को गिरिडीह के पपरवाटांड़ में आयोजित पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन में बिरनी प्रखंड से कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कही गयी. साथ ही इसे लेकर प्रत्येक पंचायत से एक बोलेरो गाड़ी में लोगों को शामिल कराने की गारंटी की जवाबदेही संबंधित पंचायत के प्रभारी को दी गयी. 6 अक्टूबर को राजधनवार में पार्टी क्लास का आयोजन किया जायेगा. उसमें प्रखंड कमिटी, लोकल सचिव व ब्रांच सचिव को शामिल होना अनिवार्य रखा गया है. मंझलाडीह गांव की दलित महिला मीना देवी का अबुआ आवास भुगतान नहीं हो पाने को लेकर 12 सितंबर को उप विकास आयुक्त से पार्टी की एक टीम मिलेगी. इसकी जानकारी प्रखंड सचिव सह उपप्रमुख शेखर शरण दास ने दी. बैठक में प्रमुख रामू बैठा, मुस्तकीम अंसारी, सहदेव यादव, इजराइल अंसारी, टेकनारायण पंडित, श्री राम यादव, विष्णुदेव वर्मा, कामेश्वर मंडल समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

