22 मई की रात अपराधियों ने पोबी गांव के विशाल सोनी एवं बंटी सोनी से हवाई फायरिंग कर तीन लाख के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद लूट लिये थे. पुलिस ने पीड़ित के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए घटना के दिन से ही छापेमारी शुरू कर दी थी. पुलिस टीम ने बिहार के कई जिलों में छापेमारी की. तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ अपराधी गिरिडीह जिले के ही हैं. इसके बाद पुलिस ने जमुआ से एक अपराधी काे गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पचंबा थाना, मुफस्सिल थाना क्षेत्र और धनबाद से कुल मिलाकर सात अपराधियों को दबोचने में सफलता पायी. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
पोबी गांव के विशाल सोनी एवं बंटी सोनी से हुई थी लूटपाट
22 मई 2025 की शाम द्वारपहरी बाजार स्थित विशाल ज्वेलर्स के संचालक विशाल कुमार सोनी एवं जमुआ-चितरडीह मुख्य मार्ग पर बालाजी टेलीकॉम के संचालक बंटी कुमार सोनी रात में घर लौट रहे थे. धरासिंहटांड़ (पोबी) रेलवे ब्रिज के पास तीन अपरधियों ने पिस्टल से गोलीबारी कर तीन लाख के सोना-चांदी के आभूषण और दस हजार रुपये नकदी लूट लिये थे. मामले का उद्भेदन करने के लिए जमुआ, धनवार, हीरोडीह, पचंबा एवं देवरी पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न संदिग्ध व्यक्तियों के यहां छापेमारी की जा रही थी. खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि छापेमारी करने को लेकर टीम गठित की गयी है, जिसका नेतृत्व जमुआ अंचल पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार महतो कर रहे हैं. टीम में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल, देवरी थाना प्रभारी सोनू साव और पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार शामिल है. इधर, पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

