Giridih News: रामकृष्ण विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन बगोदर में संकाय उत्कृष्टता पर संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया. उद्घाटन पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह व बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. इस पांच दिवसीय फैकल्टी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों को शिक्षा देने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की भावनाओं को समझने की जरूरत है. शिक्षकों के समक्ष छात्रों के भविष्य को लेकर चुनौती होती है. शिक्षकों को दुर्गम से दुर्गम क्षेत्रों में भी काम करने के लिए तत्पर रहना चाहिए, ताकि शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण इलाकों का भी विकास हो सके. वहीं बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग और सदुपयोग को जानने की जरूरत है. वहीं सोशल मीडिया के दुष्परिणाम से भी बचना चाहिए. इसे कैसे उपयोग करना है. यह भी जानने की जरूरत है. तभी हम बेहतर शिक्षा के साथ अच्छा समाज का निर्माण कर सकते हैं. वहीं विभावि हजारीबाग के प्रो डॉ राजेंद्र मिस्त्री ने शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार के बिंदु पर विस्तार से जानकारी दी. मौके पर सचिव कमलदेव सिंह, डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार मालव, प्राचार्य डॉ अरुण कुमार दुबे, वाइस प्रिंसिपल्स डॉ संजय कुमार सुमन, विभागाध्यक्ष डॉ जगदीश प्रसाद मेहता, प्रो प्रभास रंजन, प्रो चंद्रशेखर प्रसाद रजक, प्रो डॉ महतो लक्ष्मी खेमलाल, प्रो राकेश कुमार, डॉ लक्ष्मी कुमारी, प्रो प्रशांत कुमार कुंदन, प्रो सर्वेश कुमार शुक्ला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

