सात दिवसीय मार्शल आर्ट समर कैंप का हुआ समापन
19 मई से द बैलेंस पाथ एकेडमी में चल रहे सात दिवसीय मार्शल आर्ट समर कैंप का समापन रविवार को हुआ. मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह थे. गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव व एकेडमी के डायरेक्ट अमित स्वर्णकार ने बताया कि फिजिकल फिटनेस और लड़कियों को आत्मरक्षा का टिप्स देने के लिए कैंप का आयोजन किया गया था. इसमें 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया. बच्चों को ताइक्वांडो, कराटे, वूशु जैसे मार्शल आर्ट सिखाये गये. इसके साथ उनको मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए योग और ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य अथिति देवेंद्र सिंह ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लगातार लेते रहने की बात कही. कहा कि लड़कियों को, तो इसका प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए, क्योंकि आज के समय के अनुसार ये कला इनके लिए वरदान से कम साबित नहीं होगी. मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. कैंप को सफल बनाने में जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव के अलावा कराटे कोच मो अली, सोनू कुमार, ताइक्वांडो कोच आकाश स्वर्णकार, सीनियर कोच रोहित राय, सीनियर खिलाड़ी कृष्णा कुमार, नयन भट्टाचार्य, साक्षी कुमारी समेत अन्य का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है