9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :एसडीएम व एसडीपीओ ने की झारखंडधाम में बैठक

Giridih News :सूबे के प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंडधाम में एक माह तक चलनेवाले श्रावणी मेला को लेकर खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने सोमवार देर शाम को प्रशासनिक अधिकारियों व मंदिर प्रबंधन समिति के साथ मैराथन बैठक की.

श्रावणी मेले की तैयारी का लिया जायजा

सूबे के प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंडधाम में एक माह तक चलनेवाले श्रावणी मेला को लेकर खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने सोमवार देर शाम को प्रशासनिक अधिकारियों व मंदिर प्रबंधन समिति के साथ मैराथन बैठक की. इसमें बिजली, पेयजल, सुरक्षा, यात्री सुविधा, बाजार व्यवस्था, स्वच्छता, शौचालय व ट्रैफिक की समस्या पर चर्चा करते हुए उसका त्वरित समाधान करने के उपायों के मद्देनजर महत्वपूर्ण फैसले लिये गए. एसडीपीओ ने कहा कि एक माह तक चलनेवाले श्रावणी मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवानों और महिला कांस्टेबलों को तैनाती की जाएगी. कहा कि पंक्तिबद्ध तरीके से मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश करवाया जाएगा. कहा कि मेले में प्रशासन की चौकसी रहेगी. सीसीटीवी कैमरे से मेले की निगहबानी की जाएगी. कहा कि ट्रैफिक की समस्या पर भी पुलिस की पैनी निगाह होगी. उन्होंने कहा कि झारखंडधाम मेले में दुकानों को बेतरतीब लगाने नहीं दिया जाएगा. मेला में खेल तमाशा व मौत कुएं पर रोक रहेगी. व्यवस्थित तरीके से प्रबंधन समिति दुकान लगवांएं. एसडीएम ने मंदिर का जायजा लिया. कहा गया कि पुरुषों को पश्चिम दिशा से मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा. दो दिशा में महिला पुरुष जलाभिषेक करेंगे. इसके लिए उतर के गेट से पुरुष व दक्षिण दिशा से महिलाओं की निकासी पूर्व गेट से कराई जाएगी. जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा ने कहा कि बहुत जल्द स्नानघर बनवाया जाएगा. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश पंडा ने कहा कि यहां सौर प्लेट लगा है. चार हाई मास्ट लाइट में दो ही जलती है.

ये थे उपस्थित

बैठक में जमुआ के बीडीओ अमल जी, अंचल पुलिस निरीक्षक रोहित महतो, रामसुंदर विश्वकर्मा, हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, परसन प्रभारी सुनील कुमार, सुमित कुमार प्रसाद, अनुज वर्मा, पिंटू वर्मा, सहदेव यादव, प्रदीप वर्मा, मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेश पंडा, राहुल पंडा, किशुन पंडा, नकुल पंडा, नंदकिशोर पंडा, पवन पंडा, प्रमोद पंडा सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel