देशव्यापी हड़ताल का सरिया के बैंक एवं एफसीआई के रैक प्वाइंट पर भी असर दिखा. रैक प्वाइंट के मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन पर डटे रहे. मोटर कामगार यूनियन के सदस्य भी हड़ताल पर रहे. दूसरी ओर बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के गेट पर ताला लटका रहा. बैंककर्मी बैंक व एलआईसी के निजीकरण पर रोक लगाने, एंटी मजदूर लेबर कोड को वापस लेने, दैनिक व बैंक कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने आदि की मांग की. मौके पर श्रीराम, प्रियंका कुमारी, अमजद अंसारी, अनुपमा कुमारी, मनोज कुमार समेत बैंक के कर्मचारी शामिल थे. बंद के समर्थन में रोड जाम किया देशव्यापी हड़ताल का असर सरिया में भी दिखा. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सरिया झंडा चौक पर सरिया-बगोदर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाये. नेतृत्व झामस के राज्य परिषद सदस्य लक्ष्मण मंडल व संचालन विजय सिंह ने किया. वक्ताओं ने केंद्र सरकार के चार नये लेबर कोड की जानकारी दी. कहा कि यह मजदूरों के खिलाफ है. चार घंटे के बाद लगभग 12:30 बजे थाना प्रभारी केआग्रह पर लोगों ने सड़क जाम हचाया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पवन महतो, लालमणि यादव, लक्ष्मण मंडल, सोनू पांडेय, रेणु रवानी, प्रमोद मंडल, शमीम अंसारी, जिम्मी चौरसिया, धनेश्वर पासवान, सुखदेव मंडल, महानंद सिंह, कुश कुमार कुशवाहा, महेंद्र मंडल समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

