इस अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चिह्नित ब्लैक स्पॉट व संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा उपकरणों को दुरुस्त किया गया. कार्यक्रम का थीम सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन था. प्रशासन द्वारा तकनीकी उपायों के माध्यम से सड़क सुरक्षा को मजबूत करने पर जोर दिया गया. अभियान के तहत दुर्घटना संभावित स्थलों पर नये साइनबोर्ड लगाये गये, रंबल स्ट्रिप्स बिछायी गयी तथा कैट्स आइज स्थापित किये गये, ताकि वाहन चालकों को समय रहते चेतावनी मिल सके और गति नियंत्रित रहे. इसके साथ ही सड़कों पर स्पष्ट रोड मार्किंग की गयी, जिससे विशेषकर रात में वाहन चालकों को मार्ग की सही जानकारी मिल सके और दृश्यता में सुधार हो.
सुरक्षित ड्राइविंग की अपील
मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मियों ने स्थानीय लोगों और चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया. सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की गयी. मौके पर मोटरयान निरीक्षक शुभम लाल सिंह, गौरीशंकर, कुमार रवि, मो इरफान अहमद, यातायात प्रभारी दुग्गन टोपनो, एनएच के एसडीओ अशोक कुमार, जेई गौरव सिंह, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो वाजीद हसन, साकेत भारती समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

