23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बिजली संकट के खिलाफ इंनौस ने पावर सब स्टेशन में जड़ा ताला, दिया धरना

Giridih News :बगोदर बाजार व अटका में अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा (इंनौस) ने बगोदरडीह पावर सब स्टेशन में शनिवार की शाम को ताला जड़ दिया. निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये.

इंनौस के सदस्यों ने कहा कि पिछले तीन दिनों से बगोदर व अटका फीडर को 24 घंटे में महज आठ घंटे भी ठीक से बिजली नहीं मिल रही है. इससे व्यवसायी वर्ग, घरेलू महिलाओं समेत हर तबका परेशानी झेल रहा है. बिजली के नहीं होने से दुर्गा पजा जैसे त्योहार में लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. धरना का नेतृत्व कर रहे इंन्नौस के संदीप कुमार जायसवाल ने कहा कि दुर्गा पूजा में भी चार दिनों तक बिजली ठीक से नहीं मिली. इससे व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सांसद व विधायक के प्रति जतायी नाराजगी

इसके बाद भी सांसद अन्नपूर्णा देवी व विधायक नागेंद्र महतो ने समुचित रूप से बिजली बहाल करने को लेकर कोई पहल नहीं की. जब जनता विधायक से बिजली के मुद्दे पर सवाल पूछती है, तो वह जनता से ही बिजली मिस्त्री को फोन करने के लिए कहते हैं. उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बगोदर में बिजली की समस्या को लेकर लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. फिर भी स्थानीय सांसद और विधायक विभाग के अधिकारियों से बात करना जरूरी नहीं समझते हैं, कहा कि जब तक अधिकारी बगोदर में 20-22 घंटे बिजली देने का आश्वासन नहीं देते हैं, तब तक धरना जारी रहेगा. मौके पर पूरन कुमार महतो, भोला महतो, पिंटू खान, मुन्ना कुमार, खूबलाल महतो, सुजीत शर्मा, अजय कुमार गुप्ता, हेमलाल महतो, मिंटू चौरसिया समेत अन्य लोग मौजूद थे.

अधिकारी ने दिया जल्द सुधार का आश्वासन : धरना की सूचना पर विभाग के अधिकारी धरनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आंदोलनकारियों को जल्द ही व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel