राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के झारखंड के प्रांतीय सेवा प्रमुख मुकेश रंजन ने शनिवार को जमुआ पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगों को संघ की नीतियों और सिद्धांतों से अवगत कराया. बाद में चुंगलो दुर्गा मंदिर के पास मुखिया विकास मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर शताब्दी समारोह को लेकर पथ संचलन की तैयारी की समीक्षा की गयी. विदित हो कि शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में आगामी 28 सितंबर को जमुआ में नगर भ्रमण को लेकर प्रांतीय प्रमुख ने विस्तार से लोगों को मार्गदर्शन दिया. बैठक में खंड कार्यवाह बालगोविंद यादव, सह खंड कार्यवाह राजेश कुमार के अलावा ऋषि पांडेय, जमुआ के महामंत्री सुभाष पंडा, मथुरा मंडल, मोहन मंडल, वींरेंद्र राम, चंदन मंडल, टुनटुन राम, अर्जुन आडवाणी, रवि साव, नागेश्वर राम, विवेक कुमार, रोहित कुमार सहित कई लोग थे. प्रांतीय सेवा प्रमुख ने तारा, पालमो, कोदंबरी, सिहोडीह, शिबूडीह चुंगलो सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

