12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : मुआवजे के लिए शव के साथ परिजनों ने की सड़क जाम

Giridih News : घायल का समुचित इलाज नहीं होने पर भड़के परिजन, आश्वासन पर हटा जाम

Giridih News : प्रतिनिधि, गांडेय. अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया- मधुपुर मुख्य मार्ग पर स्थित नावाडीह गांव के समीप सोमवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मौजपुर गांव निवासी विनोद सिंह(40) की मौत हो गयी थी. जबकि घटना में घायल उक्त गांव निवासी हुकूम सिंह उर्फ छोटन सिंह(21) को अहिल्यापुर पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था. वर्तमान समय में घायल व्यक्ति का इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है. सोमवार को मिले आश्वासन के अनुसार घायल युवक के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने से घायल और मृतक के परिजन आक्रोशित हो गये. मृतक विनोद सिंह का शव मंगलवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने शव को गिरिडीह जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित नारायणपुर और अहिल्यापुर के सीमावर्ती क्षेत्र लक्षुडीह मोड़ के पास रख कर सड़क जाम कर दी. इससे सड़क की दोनों ओर लगभग दो किलोमीटर तक बड़ी गाड़ियों की कतार लग गयी. सूचना मिलने पर गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी, ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत सिंह चिरंजीवी, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह दल-बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे. नारायणपुर थाना की पुलिस जामस्थल पर पहुंची. पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनों को समझाने-बुझाने का काम शुरू किया. आक्रोशित परिजन मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने और घायल व्यक्ति के समुचित इलाज कराने की मांग कर रहे थे. सोमवार को भी किया गया था सड़क जाम : बता दें कि परिजनों ने सोमवार को भी सड़क जाम किया गया था. उस समय स्थानीय प्रशासन ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया था. मंगलवार की सुबह को मृतक के परिजन अहिल्यापुर थाना पिकअप वैन के मालिक से वार्तालाप करने के लिए पहुंचे. मंगलवार की शाम लगभग 3.30 बजे तक वाहन मालिक के नहीं पहुंचने और घायल युवक के इलाज की व्यवस्था नहीं होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर बजंरग दल के सोनू सिंह, श्याम तिवारी, संतोष मंडल व कुलदीप पांडेय भी अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचे. सभी लोगों ने मृतक के परिजनों के साथ बातचीत शुरू की और प्रशासन द्वारा घायल युवक के समुचित इलाज की व्यवस्था की गयी और मृतक के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग किया गया. मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद परिजन माने और लगभग दो घंटे के बाद सड़क जाम को हटा दिया. परिजन शव को लेकर अपने घर मौजपुर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel