19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक की मौत, सड़क जाम करने की तैयारी में आक्रोशित परिजन

Road Accident: गिरिडीह में एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन के चपेट में आकर मौत हो गयी. वह पचंबा से काम कर घर लौट रहा था इस दौरान ये हादसा हो गया.

गिरिडीह, सूरज सिन्हा : गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाटांड़ मल्लाह टोला के रहने वाले एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन के चपेट में आने मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह की. मृतक की पहचान फदौरी मल्लाह के 42 वर्षीय पुत्र जानकी मल्लाह के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक पचंबा से काम करके पैदल लौट रहा था, इस दौरान परसाटांड मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन उसे पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया.

सड़क जाम करने की तैयारी में आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग

मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. इसकी जानकारी गिरिडीह के पचंबा थाना की पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी तरफ मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग सड़क जाम करने की भी योजना बना रहे हैं. बताया गया की मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री भी है. वह घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था.

Also Read: Mahakumbh 2025 Crowd: महाकुंभ जानेवाले यात्रियों का उमड़ा सैलाब, इस ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel