Giridih News: गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को पांच सूत्री मांगों को ले धरना दिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष नाथेश्वर ठाकुर, प्रदेश महासचिव शत्रुध्न प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष मंटू यादव व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सबदर अली उपस्थित थे. विभिन्न पंचायतों से राजद कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार झंडा बैनर के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे व धरने पर बैठ गए. कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है. योजनाओं में भारी गड़बड़ी बरती जा रही है. धरना के बाद प्रखंड कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जल नल योजना की जांच करवाने, जमीन दाख़िल खारिज में मुद्रा मोचन किये जाने, तीन माह से राशन में गड़बड़ी तथा प्रखंड में स्थायी पदाधिकारी की मांग की गयी. मौके पर योगेंद्र यादव, तितु यादव, संजय यादव, रज्जाक अंसारी, अर्जुन यादव, मिथलेश साव, रघुनंदन यादव, एजाज अंसारी, कालीचरण यादव, मुस्तकीम अंसारी, सत्यनारायण ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है