पपरवाटांड़ स्थित पुलिस केंद्र में बुधवार से 69वां क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट शुरू हुआ. तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन एसपी डॉ विमल कुमार ने किया. प्रतियोगिता का समापन 11 जुलाई को होगा. इसमें उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के पुलिस अधिकारी व जवान भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी, परीक्षक मंडल के सदस्य, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद और गिरिडीह जिले से आये प्रतिभागी उपस्थित रहे. इस अवसर पर एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौसर अली, साइबर डीएसपी आबिद खान समेत अन्य कई पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे. सभी ने कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक के साथ मंच साझा किया और प्रतियोगिता की सफलता की कामना की. प्रतियोगिता पुलिस कर्मियों के बीच टीम भावना, शारीरिक दक्षता और पेशेवर कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है. उद्घाटन भाषण में एसपी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस बल की दक्षता और समन्वय में वृद्धि होती है. उन्होंने कहा कि यह ड्यूटी मीट पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने और उनमें पेशेवर प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करने का एक माध्यम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

