राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने शनिवार को गांडेय प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने ताराटांड़, बदगुंदा, पर्वतपुर, अर्जुनबाद, शिबुवाडीह, गिरनिया समेत अन्य इलाकों का भ्रमण कर लोगों का हालचाल लिया एवं लोगों की समस्याएं सुनी व समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान बदगुंदा पंचायत के पूर्व मुखिया सह झामुमो के जिला सह सचिव मो नासिर अंसारी के आवास पर कुछ समय के लिए रुके जहां जिला सह सचिव मो नासिर अंसारी समेत कई अन्य स्थानीय ग्रामीणों से मिले.
उनके साथ थे स्थानीय लोग
क्षेत्र दौरे के क्रम में मो. फखरुद्दीन, डोकीडीह के मुखिया मो अकबर अंसारी, मो. नसीम अंसारी, मो. इरशाद अंसारी, मो क़ासिम अंसारी, जाकिर हुसैन, ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी, जमशेद अंसारी, हफीज अंसारी, मो ईनाम, पर्वतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मो. मसरुद्दीन अंसारी, नजबुन अंसारी, नासिर अंसारी, मुर्तजा अंसारी, अलीम अंसारी, मो. ईनाम, मो तौसीफ़, मो अख्तर, मो जहिर सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. ॉ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

