आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे गिरिडीह के एक सरकारी कर्मी के घर पर साेमवार को धनबाद एसीबी ने छापेमारी की. सोमवार सुबह शुरू हुई जांच की कार्रवाई शाम लगभग छह बजे समाप्त हुई. जानकारी के अनुसार, वर्तमान में पीरटांड़ प्रखंड में पदस्थापित क्लर्क प्रदीप गोस्वामी के विरुद्ध एसीबी ने एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. इसमें पूर्व से ही छानबीन चल रही है.
चार वाहनों में सवार होकर पहुंची धनबाद एसीबी की टीम
धनबाद एसीबी की टीम चार वाहनों में सवार होकर प्रदीप गोस्वामी के घर पहुंची और घर को चारों ओर से घेर लिया. छापेमारी के दौरान पूरे घर की तलाशी ली गयी. इस दौरान घर में मिले कई कागजातों की जांच-पड़ताल की. सूत्रों के अनुसार, एसीबी की टीम ने घर से जमीन, बैंक और वाहन से संबंधित कागजात बरामद किये हैं. कागजातों को खंगालने के बाद एसीबी के अधिकारियों ने प्रदीप गोस्वामी और उनके परिजनों से विभिन्न मामलों में पूछताछ की. शाम लगभग छह बजे एसीबी ने कार्रवाई समाप्त की.कई महत्वपूर्ण कागजात अपने साथ ले गयी है टीम
टीम का नेतृत्व एसीबी के एएसपी विनोद कुमार महतो कर रहे थे. इसमें डीएसपी राजेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अलावा एक दर्जन से भी ज्यादा पुलिस के जवान शामिल थे. टीम कई महत्वपूर्ण कागजात अपने साथ ले गयी है. कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. कहा कि अभी मामले में छानबीन की जा रही है. अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

