पत्नी का इलाज कराने गया था भुक्तभोगी, नगर थाना पुलिस ने शुरू की जांच
नगर थाना क्षेत्र के बीबीसी रोड स्थित एक बंद घर को चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित मो युनूस ने बताया कि वह सब्जी बेचता है. सात अगस्त को अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए आसनसोल गया था. शनिवार रात जब वह वाला लौटा, तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर पता चला की कमरे और अलमारी का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा है. घर की जांच करने पर पता चला कि घर के अंदर रखी कई कीमती सामान गायब हैं. रविवार की सुबह नगर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. भुक्तभोगी मो युनूस ने बताया कि चोरों ने उनके घर से करीब ढाई लाख रुपये नकद, दो लाख रुपये के जेवरात और महंगे कपड़े ले गये. घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर भाग गये. पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ भी की है.खंगाला जा रहा है सीसीटीवी फुटेज : थाना प्रभारी
नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था. मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

