शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर भक्तों का तांता सुबह से ही लगा रहा. इसके पूर्व लोगों ने मंदिरों की साफ-सफाई की. भगवान श्री बजरंगबली की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
हनुमान जी की शोडषोपचार पूजा की गयी
शनिवार की सुबह से ही पूजा समितियों के सहयोग से वैदिक ब्राह्मणों ने हनुमान जी की शोडषोपचार पूजा की. सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर चंद्रमारणी में पूजन के बाद सुंदरकांड का पाठ कर महा आरती की गयी. जबकि पचंबा स्थित हनुमान मंदिर में रामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू किया गया.
हनुमान चालीसा का किया पाठ
वहीं संकट मोचन मंदिर पोखरियाडीह, हनुमान मंदिर ठाकुरबाड़ी, राधा कृष्ण मंदिर सरिया, आरपीएफ हजारीबाग रोड स्थित पंच मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर मोकामो, भगला काली मंदिर, केसवारी, अमनारी, बागोडीह, जनकपुरी मंदिर, फकीरापहरी, पोटमा आदि गांव स्थित मंदिरों में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.रातभर चला भजन-कीर्तन का दौर
मंदिरों में रात भर भजन कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चला. भक्तों ने हनुमान जी से बल, बुद्धि, विद्या और देश-प्रदेश में सुख शांति की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है