13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :राजधनवार के विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में हुए कार्यक्रम

Giridih News: धनवार प्रखंड के विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. धनवार के नावाडीह में स्थित कुंवर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में भव्य आयोजन हुआ.

धनवार प्रखंड के विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. धनवार के नावाडीह में स्थित कुंवर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, इंटर विज्ञान, कला, वाणिज्य, स्नातक, डी फार्मा व पारा मेडिकल के छात्र-छात्राओं सहित सभी विभाग के प्राचार्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया. छात्र-छात्राओ ने कॉलेज के सचिव, प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया. छात्र -छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर लोगों ोक मन मोह लिया.

भारतीय संस्कृति में गुरु का सर्वोच्च स्थान

स्थान के सचिव किशोर कुमार ने विद्यार्थियों व उत्तम राष्ट्र निर्माण में जुटे सभी गुरुजनों को शिक्षक दिवस की शुभकामना दी. कहा कि भारतीय संस्कृति व संस्कारों में गुरु का स्थान सर्वोच्च माना गया है. तेजी से बदलते देश और दुनिया की आवश्यकताओं के अनुरूप राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक दूरदर्शी पहल है. 21वीं सदी में हमारे विद्यार्थियों में रचनात्मकता, शोध प्रवृत्ति व डिजिटल दक्षता बढ़ाने के साथ ही यह नीति मातृभाषा में शिक्षा और भारत की समृद्ध विरासत से जुड़ाव पर विशेष बल देती है. इस नीति के क्रियान्वयन में हमारे शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम है. शिक्षक केवल ज्ञान के स्रोत नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में मूल्यों का संचार करते हुए उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. मौके पर इलिसाबा नाग, मनवर आलम, मसूद आलम, रबिनूर खातून, अलताफ हुसैन, रेणु हेंब्रम, ,शिक्षकेतर कर्मी विकास सिंह, प्रमोद प्रकाश, विनसी मुर्मू, विद्यार्थी निरंजन, आकांक्षा, प्रियंका, पूजा, तबस्सुम परवीन, आसिफ इकबाल, करीना, सुशीला मरांडी, समीपा मरांडी, नूर अफसा, सोनामुनी मरांडी, रेणुका मुर्मू, रीना मरांडी, दुलार हांसदा, शीला हेंब्रम, अनीता हांसदा, नीलम, काजल, जूली मुर्मू, सोनाली टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel