28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Hanuman Janmotsav: हनुमान जन्मोत्सव पर जगह-जगह हुए कार्यक्रम, जयकारों से गूंजा गिरिडीह

Hanuman Janmotsav: हनुमान जयंती पर शहर के कई मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिससे माहौल भक्तिमय हो गया. महावीर सेवा समिति द्वारा जेपी चौक स्थित महावीर मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू कर दी गई. इसमें हनुमान चालीसा पाठ किया गया. इसके बाद बजरंगबली काे भोग लगाया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

श्री हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) पूजा संपन्न होने के बाद शाम में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है इस भंडारे मे काफी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण किया मौके पर दिनेश अग्रवाल, सचिव हब्लू गुप्ता, रंधीर विश्वकर्मा, नीरज दाराद, संजय गुप्ता, नितेश गुप्ता, बबलू समेत कई लोग उपस्थित थे. इसी तरह कुटिया मंदिर में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें सुबह आठ बजे से पूजा पाठ शुरू किया गया.

Hanuman Janmotsav:

11 हजार 501 महिलाओं ने किया सुंदरकांड का पाठ

इसके बाद 11 बजे से 501 महिलाओं द्वारा सुंदर कांड का पाठ किया गया. दोपहर 12 बजे से महाआरती की गई और इसके बाद हवन किया गया. एक बजकर 30 मिनट पर महाभंडारा का आयोजन किया गया. इसमें दूर दूर से आए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इसी क्रम में 96 लोगों द्वारा छप्पन भोग कराया गया, जबकि 31 लोगों ने सवामनि भोग लगाया.

Hanuman Janmotsav: भजन-कीर्तन का किया गया आयोजन

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश जालान फैंटा, पिंटू खंडेलवाल, मुकेश जालान सीपीएन, मुस्कान बसईवाला, पिंटू अग्रवाल, अमित बसईवाला, पप्पू झुनझुनवाला, दीपक बसईवाला. सतीश केडिया, टिंकू अग्रवाल, मंजू गोयल समेत कई अन्य लोग शामिल थे. इस अवसर पर वहां भजन कीर्तन भी पेश किया गया. इसमें संगीत गुरू पंडित शंभुदयाल केडिया और उनके पुत्र सुनील केडिया उर्फ मीठू केडिया ने भजन प्रस्तुत किया, जिससे माहौल भक्तिमय होने के साथ ही संगीतमय भी हाे गया.

Hanuman Janmotsav: बड़ा चौक स्थित श्री राम जानकी मंदिर में भी महाआरती की गई

इधर बड़ा चौक स्थित श्री राम जानकी मंदिर में भी महाआरती की गई. कुंवर सिंह चौक पर अवस्थित हनुमान मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बूंदिया का प्रसाद ग्रहण किया. अरगाघाट के हनुमान मंदिर के अलावा सिरसिया, सिहोडीह, बनियाडीह, चैताडीह, पचंबा, पपरवाटांड़ आदि जगाहों पर भी पूजा अर्चना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel