24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर मोर्चे पर विफल है केंद्र सरकार : विनोद सिंह

गावां प्रखंड स्थित माल्डा उच्च विद्यालय के मैदान में भाकपा माले के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में विधायक विनोद सिंह ने भाजपा पर जुबानी हमले किये. वहीं बिरनी में सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया.

गावां.

प्रखंड स्थित माल्डा उच्च विद्यालय के मैदान में भाकपा माले के द्वारा विधानसभा स्तरीय जीबी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिला सचिव जनार्दन प्रसाद, राज्य कमिटी सदस्य जयंती चौधरी उपस्थित थी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनोद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल है. देश में लगातार दुष्कर्म हत्या जैसी घटनाएं घट रही है. लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है. क्षेत्र की सांसद अन्नपूर्णा देवी के केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री बनने के बाद भी महिलाएं असुरक्षित है. क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी ने आज तक क्षेत्र के मुद्दों को विधानसभा में नहीं उठाया. राज्य सरकार अच्छा कार्य कर रही है. जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश लगातार की जा रही है. केंद्र सरकार ईडी सीबीआई आदि के माध्यम से सरकार के लोगों को परेशान कर रही है. कहा कि अपने कार्यकाल में मैने पावर ग्रिड का निर्माण करवाया था जो अबतक चालू नहीं हो पाया है. क्षेत्र का विकास भाकपा माले द्वारा ही हो सकता है. भाजपा के सांसद विधायक का क्षेत्र में दर्शन भी दुर्लभ हो गया है. उन्होंने धनबाद में आयोजित 9 सितंबर को पार्टी के द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लेने की अपील की. कार्यक्रम को विनय संथालिया, रामेश्वर चौधरी, जिप सदस्य पवन चौधरी, पिंकी भारती, जयंती चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्यूम अंसारी एवं संचालन नागेश्वर यादव ने किया. मौके पर प्रमुख सकलदेव यादव, ललिता देवी, कौशल्या दास, अशोक मिस्त्री, मुन्ना राणा, दिनेश पांडेय, अकलेश यादव, आरती देवी, अशोक मिस्त्री, सकलदेव यादव, रंजीत कुमार, नरेश राणा प्रभात सिन्हा समेत कई उपस्थित थे.

सभी गांव व टोला को मुख्य सड़क से जोड़ना प्राथमिकता : विनोद सिंह

बिरनी.

बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क से मंझलाडीह से माखमरगो-बेको पथ को जोड़ने वाली 1.110 किमी कच्ची सड़क का नवनिर्माण व मनिहारी से आदर्श उच्च विद्यालय एक किमी सड़क की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि मुझे अच्छी तरह से याद है कि बारिश के दौरान मंझलाडीह के ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती थी. लोगों को कच्ची सड़क पर चलना दूभर हो जाता था. जबकि, मनिहारी की सड़क लंबे समय से मरम्मत नहीं होने के कारण जर्जर हो गयी थी. कहा कि हमारी प्राथमिकती एक-एक गांव व टोले को सड़क से जोड़ना है. सभी गांव-टोले को मुख्य पथ से जोड़ने के लिए सड़क, पुल-पुलिया का निर्माण करवाया जा रहा है. इसी के तहत अब लगातार सड़क पुल-पुलिया बनाकर उन छूटे गांव को जोड़ने का भी काम किया जा रहा है. घोसको से कर्री जाने वाली सड़क की स्वीकृति, हरदिया बराकर पुल समेत कई योजनाओं की स्वीकृति हो चुकी है. जल्द ही सभी योजनाओं का शिलान्यास भी किया जायेगा. कहा कि अब तक दो दर्जन से अधिक सड़क व एक दर्जन पुल पुलिया का शिलान्यास किया जा चुका है. संवेदक दशरथ सिंह से कहा कि बरसात का मौसम चल रहा है. मंझलाडीह सड़क में 650 मीटर पीसीसी का कार्य होना है. ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए अविलंब उसे बेहतर तरीके से पूरा कर दें. शेष 550 मीटर कालीकरण कार्य बरसात के बाद करें. मौके पर प्रमुख रामू बैठा, पंसस मीना खातून, विधायक प्रतिनिधि सीताराम सिंह, रामविलास पासवान, बलराम राय, भैरोशरण यादव, राहुल पासवान, बालेश्वर पासवान, राजेंद्र यादव, अनवर अंसारी, उपेंद्र पासवान, करुण यादव, गणेश यादव, सुरेंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें