जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बगोदर (डाइट) के प्रभारी प्राचार्य सह व्याख्याता आशीष कुमार दुबे को जेसीइआरटी ने रांची में आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान के दौरान सम्मानित किया गया. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक राजेश कुमार, जेसीइआरटी के उप-निदेशक प्रदीप कुमार चौबे व सहायक निदेशक बांके बिहारी सिंह ने उन्हें सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें शिक्षकों के सतत व व्यवसायिक विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत मॉड्यूल लेखन और प्रशिक्षण के लिए दिया गया है. डाइट का मुख्य उद्देश्य नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत जिले के स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है. श्री दुबे ने बताया कि यह सम्मान पाकर वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. लोगों ने श्री दुबे को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

