इस घटना काजल के पिता बगोदर थाना क्षेत्र के ओलीबांध निवासी पिता गजेंद्र दास व मां प्रमिला देवी घायल हो गयी थी. भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह ने स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल काजल को इलाज के लिए देर रात को ही रांची भेज दिया था. रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद परिवार सदस्यों ने उसे रिम्स में भर्ती करवाया था. घटना के 13 दिन के बाद काजल कुमारी की मौत वहां शनिवार की देर रात को हो गयी. रविवार देर शाम को मृत महिला का शव उसके ससुराल बैदापहरी लाया गया. शव के आते ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है. सोमवार को महिला का दाह संस्कार ग्रामीणों के सहयोग से कर दिया गया.
मायके वालों ने घर में घुसकर की लूटपाट व मारपीट
दीपक दास अपनी पत्नी का शव लेकर रविवार की शाम बैदापहरी लाया. दीपक ने बताया कि पत्नी के शव को लेकर वह घर पहुंचा. सभी लोग रो रहे थे. इसी बीच हमारी ससुराल से आये एक दर्जन से अधिक लोग पहुंचे और घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट की. कहा कि हो हल्ला सुनकर ग्रामीण दौड़े और बीच बचाव कर पूरे परिवार की जान बचायी. स्थानीय लोगो ने भरकट्टा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, तो सभी लोग भाग गए. कहा कि पत्नी के दाह संस्कार के कारण घटना की लिखित शिकायत पुलिस से नहीं कर पाया हूं.
क्या है मामला
दीपक ने बताया कि उसके ससुर गजेंद्र दास उसकी पत्नी काजल कुमारी व सास प्रमिला देवी को बाइक से अपने घर ओलीबांध ले जा रहे थे. इसी बीच डोमनसिंघा के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया. इसमें तीनों लोग घायल हो गये थे. कहा कि वह हैदराबाद में मजदूरी करता था. घटना की खबर सुनकर हैदराबाद से वापस लौटा और अपनी पत्नी का इलाज करवा रहा था.
क्या कहते हैं ओपी प्रभारी
भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने कहा कि लिखित शिकायत नहीं मिली है. महिला का फर्द बयान रांची में वहां की पुलिस ने लिया है. बयान लाने चौकीदार को रांची भेजा गया है. फर्द बयान या आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

