20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :यूपीएससी की परीक्षा में सफल प्रवीण को मिला सम्मान

Giridih News :शौंडिक धर्मशाला सरिया में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजित कर यूपीएससी में सफल सरिया थाना क्षेत्र के उल्लीबर प्रवीण कुमार को सम्मानित किया गया. मुख्य रूप से हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद व सरिया प्रमुख प्रीति कुमारी शामिल रहे.

शौंडिक धर्मशाला सरिया में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजित कर यूपीएससी में सफल सरिया थाना क्षेत्र के उल्लीबर प्रवीण कुमार को सम्मानित किया गया. मुख्य रूप से हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद व सरिया प्रमुख प्रीति कुमारी शामिल रहे. मालूम रहे कि उल्लीबार गांव निवासी प्रवीण कुमार ने यूपीएससी में 837वां रैंक लाने में सफल रहे. प्रवीण एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं. उनके पिता सहायक अध्यापक व माता गृहिणी है. अतिथियों को तिलक लगा व शाल ओढ़ाकर प्रवीण को सम्मानित किया. प्रदीप प्रसाद ने कहा कि कड़ी मेहनत व ईमानदारी से किया गया हर प्रयास हमेशा सफल रहता है. इसलिए अपने बच्चों को हमेशा बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करें. जो बच्चे लगन, कड़ी परिश्रम से पढ़ाई करते हैं, उन्हें सफलता अवश्य मिलती है. कहा कि शिक्षा एक ऐसी जमा पूंजी है, जो पूरे जीवन काम आती है.

लक्ष्य निर्धारित कर करें पढ़ाई : प्रवीण

प्रवीण कुमार ने कहा कि वे सरकारी सेवा में कड़ी मेहनत से उन्होंने सफलता अर्जित की. उनकी दिनचर्या सुबह पांच बजे से रात 12 तक की थी. इस बीच में आठ घंटे सरकारी सेवा में बीत जाता था. शेष बचे समय में ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते था. कड़ी मेहनत व लगन का परिणाम आज सामने है. कहा कि तैयारी के दौरान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वारा लिखित पंक्ति हार नहीं मानूंगा, रार नयी ठानूंगा को दुहराते रहते थे. यह उनकी सफलता की कुंजी बनी. प्रमुख प्रीति कुमारी, झामुमो के त्रिभुवन मंडल ,भाजपा के हरिहर मंडल, मुरली मनोहर मंडल, नरेश मंडल, मुकेश मंडल, राजू मंडल आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर मंडल समाज के नंदलाल मंडल, सत्यनारायण मंडल, विजय मंडल, मनीष मंडल, शिबू मंडल, किशोर मंडल, अशोक मंडल, विनोद मंडल, रजनी कौर, गौतम मंडल, शिव शंकर रूपांशु, माथुर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel