26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुई पोलिंग पार्टी

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र व गांडेय विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा उपचुनाव का मतदान आज, तैयारियां पूरीगिरिडीह. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र व गांडेय विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रविवार की सुबह छह बजे से सभी गिरिडीह कॉलेज के पास दो, गिरिडीह झंडा मैदान में एक और पचंबा में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बनाये गये एक डिस्पैच सेंटर से कड़ी सुरक्षा के साथ सभी पोलिंग पार्टी को इवीएम समेत चुनाव संबंधित सामग्रियों के साथ बूथों तक रवाना किया गया. इस दौरान गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा खुद मौजूद थे. उन्होंने सभी मतदानकर्मियों को चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी देने के बाद उन्हें उनके बूथों तक रवाना किया.

कोडरमा लोस में हैं 2552 बूथ

बता दें कि कोडरमा लोकसभा में चुनाव के लिए कुल 2552 बूथ बनाये गये है. बता दें कि कुल 2552 बूथों पर कुल 22,05,318 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें. इसमें 11,40,049 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 10,65,246 महिला मतदाता. इसके अतिरिक्त 23 वोटर थर्ड जेंडर के हैं. गिरिडीह जिला प्रशासनपर 1653 बूथों पर मतदान कराने की जिम्मेदारी है. जबकि, 899 बूथों पर कोडरमा और हजारीबाग जिला प्रशासन की देखरेख में मतदान होगा. गिरिडीह जिला प्रशासन ने क्षेत्र पर प्रशासनिक नियंत्रण रखने के लिए अलग-अलग जोन और सेक्टर में विभक्त किया है. इसमें कुल चार सुपर जोन बनाये गये हैं, जो विधानसभावार है. जबकि चार विधान सभा क्षेत्र को 29 जोन में विभक्त किया गया है. 201 सेक्टर और 13 कलस्टर भी बनाये गये हैं. 1566 बूथों पर पेट्रोलिंग पार्टी सीधे गिरिडीह जिला मुख्यालय से रविवार की सुबह रवाना हुए, जबकि 72 बूथों को सबसे पहले 13 कलस्टरों में पहुंचाया गया और फिर यहां से पेट्रोलिंग पार्टी संबंधित अति संवेदनशील बूथों पर पहुंचें. यह 72 बूथ नक्सल प्रभावित इलाके में हैं. मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 322 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये जा रहे हैं. बता दें कि 20 मई की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना है. सभी बूथों पर सुबह 5.30 बजे मॉक पोल किया जायेगा.

हर बूथों पर की गयी है वेब कास्टिंग की व्यवस्था

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह जिले में पड़ने वाली सभी 1653 बूथों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. इसे लेकर हर बूथों में सीसीटीवी कैमरा और मॉनीटर लगाये गये हैं, जिससे मतदान की सारी प्रक्रिया और हर गतिविधियों पर आयोग से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों तक की ऑनलाइन नजर होगी. इसके लिए जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम समेत चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम तक यूआरएल का लिंक दिया जायेगा जिसके जरिये अधिकारी किसी भी बूथ को सीधे देख सकेंगे. इसके लिए प्रत्येक बूथों को सीसीटीवी कैमरा से जोड़ा गया है और नेट की व्यवस्था की गयी है.

निर्भीक सभी बूथों पर रहेगी सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त, निर्भीक होकर करें मतदान : एसपी

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि निर्भिक और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. हर बूथों पर सुरक्षा-व्यवस्था दुरूस्त रहेगी. उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं से बढ-चढ कर भाग लेने की अपील की और कहा कि मतदाता निर्भिक होकर मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान करें, पुलिस-प्रशासन आपके लिए खङी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें