7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जिले में 411352 बच्चों को दी गयी पोलियो की खुराक

Giridih News :जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत मातृत्व शिशु अस्पताल में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने की. पहले दिन 411352 बच्चों को खुराक दी गयी

स्वास्थ्य. तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू, जिले के सभी प्रखंडों में पहले दिन बूथों पर रही बच्चों की भीड़

गिरिडीह में डीसी ने की अभियान की शुरूआत

जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को हुई. मातृत्व शिशु अस्पताल चैताडीह में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अभियान का विधिवत उद्घाटन किया. यहां बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी गयी. डीसी ने कहा कि पल्स पोलियो के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया है. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है. डीसी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को शत-प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए माइक्रोप्लान बनाकर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि अभियान के दौरान 0 से लेकर 5 वर्ष तक के 4,91,299 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि अभियान के पहले दिन 2370 बूथों पर खुराक दी गयी. वहीं, 9-10 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को खुराक दी जायेगी. अभियान में 4,740 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है. 469 सुपरवाइजर तैनात किये गये हैं. साथ ही 41 ट्रांसिट प्वाइंट बनाया गया है. मौके पर आरडीडी डॉ सिद्धार्थ सन्याल, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, जिला आरसीएच पदाधिकारी आरपी दास समेत ड़ कमलेश्वर प्रसाद, डॉ राजीव कुमार, डॉ अमित कुमार तिवारी, प्रतिमा कुमारी आदि मौजूद थे. सीएस के बताया कि पहले दिन 411352 बच्चों को खुराक दी गयी है.

सरिया प्रखंड के 140 शिविरों में बच्चों को दी गयी दो बूंद जिंदगी की

सरिया प्रखंड क्षेत्र में 140 बूथ पर चिकित्सा कर्मियों ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलायी. शुरुआत बीडीओ ललित नारायण तिवारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर की बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी अभिभावक से 0 से 5 साल के बच्चों को निश्चित रूप से खुराक पिलाने की अपील की. कहा कि तभी पोलियो मुक्त भारत का सपने को साकार होगा. शिविर के सफल संचालन के लिए बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी बूथों का निरीक्षण करते रहे. डॉ विनय कुमार ने बताया कि पहले दिन बूथ पर खुराक दी गयी. नौ व 10 दिसंबर को पोषक क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी यथा एएनएम, जलसहिया आदि डोर टू रोड जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक देंगे. अभियान में सीएचओ सिकंदर वर्मा, एएनएम सुनीता कुमारी, मीना कुमारी, निखत परवीन, वर्षा कुमारी, रेणु कुमारी, प्रदीप प्रसाद समेत कई स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel