गांडेय थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों से एक सप्ताह पूर्व फरार हुए प्रेमी युगल को गांडेय पुलिस ने चेन्नई से बरामद किया. प्रेमी जोड़े ने थाना में पूछताछ के क्रम में आपसी रजामंदी में साथ जाने व रहने की बात कही. इसके बाद दोनों के परिजनों की सहमति से थाना में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवती को लड़का पक्ष घर ले गये. बता दें कि गांडेय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों के युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. 11 अप्रैल को प्रेमी युगल घर से फरार हो गये. दोनों के परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों नहीं मिले. इसके बाद 12 अप्रैल को प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों ने गांडेय थाना में सनहा दर्ज कराया. आवेदन मिलने पर गांडेय पुलिस तकनीकी का सहारा लेकर दोनों की तलाश शुरू किया. प्रेमी युगल का लोकेशन चेन्नई मिला. गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह ने फरार प्रेमी युगल से बातचीत कर गांडेय थाना बुलाया. प्रेमी युगल शुक्रवार को गांडेय थाना पहुंचे और एक साथ रहने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

