यहां झाड़ियों के पीछे बैठकर दोनों आरोपी मोबाइल फोन से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. गुरुवार को बरवाडीह साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी आबिद खां ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी रोहित कुमार शर्मा (19) और रंजीत कुमार यादव (26) के रूप में हुई है.
त्वरित कार्रवाई से आरोपित आये गिरफ्त में
साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार को प्रतिबिंब पोर्टल के जरिये सूचना मिली थी कि ताराटांड़ जाने वाली मुख्य सड़क पर उसरी नदी पुल के समीप कुछ युवक झाड़ियों के पीछे बैठकर मोबाइल से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. सूचना का सत्यापन करने के बाद एक विशेष छापेमारी टीम गठित किया गया. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से दो मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड और एक बाइक बरामद किये गये. पुलिस के अनुसार बरामद सिम कार्ड और मोबाइल का इस्तेमाल विभिन्न लोगों को ठगने के लिए किया जा रहा था.अपराधी ऑनलाइन गेमिंग एप से करते थे रकम ट्रांसफर
अपराधियों से पूछताछ के दौरान ऑनलाइन ठगी के तरीके का खुलासा हुआ है. पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे फोनपे, गूगल पे जैसे ऑनलाइन भुगतान एप पर रैंडम मोबाइल नंबर डालकर पता लगाते थे कि कौन-से नंबर सक्रिय यूपीआई खातों से जुड़े हैं. जैसे ही किसी नंबर पर सक्रिय यूपीआई खाता की पुष्टि होती थी, वे उसी नंबर को अपना निशाना बनाते थे. आरोपियों ने बताया कि इसके बाद वे संबंधित व्यक्ति को कॉल कर खुद को किसी प्रतिष्ठित वित्तीय संस्था, बैंक या कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बताकर विश्वास में लेते थे. तकनीकी शब्दों और डराने-धमकाने वाली बातों के जरिये वे लोगों से ओटीपी, पिन या बैंक की अन्य गोपनीय जानकारी हासिल करते थे. इसके बाद पीड़ितों के खातों से रकम निकाल ली जाती थी. पूछताछ में यह भी सामने आया कि ठगी से प्राप्त रकम को सीधे अपने बैंक खातों में न रखकर आरोपी लोटस नामक एक ऑनलाइन गेमिंग एप से अपने खातों में स्थानांतरित करते थे, ताकि पैसों के लेन-देन छिपाकर पुलिस की नजर से बचा जा सके. पुलिस अब इस गेमिंग एप से जुड़े लेन-देन और अन्य संभावित खातों की भी जांच कर रही है.
छापेमारी में ये थे शामिल
छापामारी टीम में डीएसपी के अलावा, साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, इंस्पेक्टर चन्द्रनाथ उरांव, दिनेश कुमार, एएसआई राजेंद्र कुमार, हवलदार तेजनारायण प्रसाद, आरक्षी सत्यप्रकाश मिगुड़ा एवं आरक्षी हामिदुल्ला अंसारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

