गिरिडीह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर लड़कियों के द्वारा लोगों से वसूली करने का एक मामला प्रकाश में आया है. मुफस्सिल थाना और महिला थाना की पुलिस ने आठ लड़कियों को टुंडी रोड में अवैध रूप से चंदा उगाही करने के आरोप में हिरासत में लिया. बाद में पूछताछ और काउंसलिंग के बाद सभी लड़कियों को रविवार शाम रेलवे स्टेशन में छोड़ा गया. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिले के विभिन्न थाना इलाकों में कुछ दिनों से लड़कियों का एक ग्रुप सक्रिय था जो सड़कों पर वाहनों को रुकवाकर पैसे की वसूली करती थी. हाल के दिनों में उनके ग्रुप को पचंबा थाना क्षेत्र के रानीडीह में और बेंगाबाद के खंडोली मोड़ के समीप वसूली करते हुए देखा गया था, लेकिन रविवार को इनके ग्रुप को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टुंडी रोड में वसूली करते हुए देखा गया था. इसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. जानकारी के बाद मुफस्सिल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद आठ लड़कियों को हिरासत में ले लिया. जब थाना लाने के बाद सभी से पूछताछ की गई तो सभी ने बताया कि वह लोग गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं और गिरिडीह में इनकी 22 लड़कियों की टीम आई हुई थी जो जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़कों पर अनाथ आश्रम, बच्चों के लिए मेजिक किताब के लिए आर्थिक सहयोग के नाम पर पैसे की वसूली करती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है