जमुआ. विश्व पर्यावरण दिवस पर मैट्रिक व इंटर परीक्षा में टॉपरों के सम्मान में प्लस टू उच्च विद्यालय दुम्मा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता व संचालन प्राचार्य बिनोद कुमार ने किया. मुख्य अतिथि विधायक डॉ मंजू कुमारी, जिप सदस्य पिंकी वर्मा, कुमारी प्रभा वर्मा, जरीडीह के पूर्व मुखिया रमेश कुमार कुशवाहा का स्वागत विद्यालय परिवार ने किया. विधायक ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन को देखते हुए अधिकाधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है. ग्रीन हाउस इफेक्ट के कारण भी ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न हुई है. जंगलों की अतिशय कटाई से जल, जंगल व जमीन तीनों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है. अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर हम धरती को बचा सकते हैं. जमुआ के बीडीओ अमलजी ने कहा कि बच्चे अनुशासन में रहकर सम्यक तैयारी करें. देश की गौरवशाली परंपरा को बचाने की जरूरत है. मोटिवेशनर सुधीर द्विवेदी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ हमें बेहतर शैक्षणिक वातावरण भी तैयार करना है. शिक्षा का उद्देश्य नौकरी प्राप्त करना नहीं बल्कि सम्यक और सफल जीवन जीना है. मनुष्य को वास्तविक मानव के गुणों को आत्मसात करने की जरूरत है. गीता देवी, रमेश कुमार, शिक्षिका फूलमती कुमारी, हेमंत वर्मा, समाजसेवी विजय वर्मा, सीआरपी जुनैद आलम, सुशील कुमार, सुधीर वर्मा, छोटू राणा, निक्कू कुमार, सचिन वर्मा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में विद्यालय के टॉपर सुजाता कुमारी, तन्नू कुमारी, स्वीटी कुमारी, रजनी कुमारी, श्वेता कुमारी, दिगंबर वर्मा, साक्षी कुमारी, रानी वर्मा, सुमन कुमारी को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है