12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :विश्व आदिवासी दिवस पर गांवों में हुआ पौधरोपण

Giridih News :विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रखंड में मांझी/ग्राम प्रधान के अगुवाई में पौधरोपण किया गया. इस दौरान आदिवासी समाज ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इसके बाद मेदनीसारे पंचायत के खंभरटांड़ सामुदायिक भवन में दिशोम गुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

मेदिनीसारे में दिशोम गुरु को दी गयी श्रद्धांजलि

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रखंड में मांझी/ग्राम प्रधान के अगुवाई में पौधरोपण किया गया. इस दौरान आदिवासी समाज ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इसके बाद मेदनीसारे पंचायत के खंभरटांड़ सामुदायिक भवन में दिशोम गुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. पूर्व जिप सदस्य हीरालाल मुर्मू ने गुरुजी की जीवनी पर प्रकाश डाला. मुखिया संघ के अध्यक्ष मुखिया दशरथ किस्कू ने कहा कि युवाओं को आज एक संकल्प लेना होगा और सामाजिक आंदोलन चलाना होगा ताकि समाज से गरीबी, आशिक्षा, बेरोजगारी और नशाखोरी से मुक्ति मिल सके. कार्यक्रम को पीड़ परगनैत रमेश मुर्मू, परगनैत प्रदीप मुर्मू, लगन हेंब्रम, अजीत सोरेन, महालाल हेंब्रम, समाजसेवी शिवाजी मुर्मू, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार किस्कू, कालू हांसदा, बुधन सोरेन, संथाल जुवान गांवता के सचिव विनोद हांसदा, कार्यकारिणी सदस्य बिरजू मुर्मू, टेकलाल मुर्मू, मंटू किस्कू, फुलचांद मुर्मू आदि ने संबोधित किया. संचालन बालेश्वर हांसदा ने किया. सफल बनाने में सुखदेव हेंब्रम, छोटेलाल हेंब्रम, संतोष हेंब्रम, गोरा हेंब्रम का योगदान रहा.

मधुबन में भी हुआ आयोजन

पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय के प्रागंण में संचालित मरांग बुरू शिक्षण संस्थान के प्रागंण में शनिवार को आदिवासी समुदाय की ओर से विश्व आदिवासी दिवस पूरे हर्षोल्लास कते साथ मनाया गया. मौके पर लोगों ने शहीद अजय टुडू के स्मारक पर पुष्प अर्पित किये. लोगों ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन पर शोक सभा भी आयोजित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता मरांग बुरू के अध्यक्ष रामलाल मुर्मू ने की. लोगों ने विश्व आदिवासी दिवस पर विचार-विमर्श कर आगामी कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel