25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :बीएनएस डीएवी में कानूनी साक्षरता क्लब का ऑनलाइन उद्घाटन

Giridih News :गिरिडीह के सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल व एसआरके डीएवी सरिया में रविवार कानूनी साक्षरता शिविर का उद्घाटन हुआ.

गिरिडीह सिरसिया स्थित बद्री नारायण साहा (बीएनएस) डीएवी पब्लिक स्कूल में गिरिडीह के डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज 9 राजेश कुमार बग्गा, जेएम फर्स्ट क्लास श्रीमती रूबी, सहायक एलडीसी पुरुषोत्तम कुमार, पैनल अधिवक्ता, सूरज नयन, पैनल अधिवक्ता तृप्ति रंजना, पीएलवी अशोक कुमार वर्मा, पीएलवी रिया कुमारी की गरिमामयी उपस्थित में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वह झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद ने ऑनलाइन कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन न्याय सदन डोरंडा रांची से किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को कानूनी रूप से जागरूक करना, मौलिक अधिकारों की जानकारी देना एवं कानूनी सेवाओं की जरूरतवाले लोगों की मदद करना था. डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज ने बताया कि झारखंड के सभी 72 डीएवी स्कूलों में कानूनी साक्षरता क्लब का वर्चुअल उद्घाटन किया गया. इसके माध्यम से स्कूली बच्चों को कानूनी जानकारी देने का कार्य डीएलएसए द्वारा किया जाएगा. विद्यालय के प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने कानूनी साक्षरता क्लब, बीएनएस डीएवी गिरिडीह को इस सुविधा को प्रदान करने के लिए झालसा के अध्यक्ष के प्रति आभार जताया. कहा कि साक्षरता क्लब का प्राथमिक कार्य कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता फैलाना है, ताकि लोग अपने कर्तव्यों, मौलिक अधिकारों व कानूनी नियमों के बारे में जागरूक हो सकें प्राचार्य ने डालसा से अनुरोध किया कि वे विधि के जानकार विशेषज्ञों के सहयोग से प्रतिमाह विद्यालय में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों को विधि एवं कानून संबंधी जानकारी से अवगत कराएं. इस मौके पर पीएस त्रिगुनाइत, डीएन सिन्हा, पीके शर्मा, मौली दास गुप्ता, श्यामली घोष, नियाज अहमद एवं देव बनर्जी उपस्थित थे.

एसआरके डीएवी में भी खुला क्लब

सरिया के एसआरके डीएवी सरिया में रविवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की पहल पर लीगल लिटरेसी क्लब (कानूनी साक्षरता क्लब) का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिओम कुमार तथा ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट महमूद आलम गिरिडीह ने किया. विद्यालय के प्राचार्य आरके सिंह ने अतिथियों को पौधा देकर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व शिलापट्ट अनावरण से हुआ. अपने संबोधन में जिला व सत्र न्यायाधीश तथा ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक कराना है. छात्रों को जिम्मेदार व कानून का पालन करने वाले नागरिक बनाने में यह क्लब मदद करता है. जरूरतमंद छात्रों को भी कानूनी सहायता उपलब्ध कराना इसका लक्ष्य है. यह क्लब स्कूल, कॉलेज और समुदायों में कानूनी जागरूकता बढ़ाने का कार्य करता है. प्राचार्य ने कहा कि कानूनी जागरूकता अभियान में विद्यालय के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है. कानूनी जागरूकता के लिए बच्चों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. सभा को रविकांत शर्मा, पीएलवी मो शाहनवाज ने भी संबोधित किया किया. मौके पर गौरीशंकर सहाय, पीएलवी कुलदीप यादव रीता कुमारी, कृष्णा प्रसाद उपस्थित थे. संचालन शिक्षक इंदेश कुमार चौबे व धन्यवाद ज्ञापन एसके मिश्रा ने किया. मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें